Cheteshwar Pujara became the toast of the nation this winter after the Test specialist took barrage of short-pitch deliveries on his body in India's historic Test win at Brisbane and a consecutive Test series win Down Under.
भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम जिसने राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ख्याती पाई है. उन्हें द्रविड़ के बाद भारत का दूसरा दिवार माना जाता है. इसका ताजा उदाहरण उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दिया. पुजारा की खासियत क्रीज पर चट्टान की तरह खड़े रहने की है. यही कारण रहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शानदार 3 विकेट से जीत मिली थी.
#ViratKohli #YuvrajSingh #CheteshwarPujara